77 लाख की चोरी: जेल से छूटने के बाद बनाये थे गिरोह, चार साल में 41 चोरी...पहले भी बलात्कार और हत्या के मामलों में काट चुके हैं सजा....6 गिरफ्तार

दुर्ग 10 जनवरी 2022। अंधेरे का फायदा उठाकर मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले तीन अन्य को भी पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 77 लाख के जेवरात भी जब्त किए है।
दरसअल रिसाली अवधपुरी में रहने वाले गौतम भट्टाचार्य के घर से दिसम्बर को टाला तोड़कर अलमारी से सोने के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बद्री मीणा ने एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए थे।
पुलिस ने क्राइम टीम की मदद से घटना स्थल में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। इस बीच कुछ संदेहियों की पहचान हुई। पुलिस ने इन संदेहियों की तस्दीक कर श्याम नगर रिसाली किराए के मकान से अनवर खान, सागर सेन, द्वारिका दास को हिरासत में लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने रेकी कर 41 चोरी की वारदाते करने की बात कबूल कर ली। आरोपी पिछले चार सालों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़ में आये आरोपियों में अनवर 1993 में राजनांदगांव में हत्या के मामले में रायपुर जेल में सजा काट चुका है। आरोपी जेल में रहने के दौरान ही बलात्कार की सजा काट रहे गुड्डू सोनी से हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों ने चोरी कर माल खपाने की योजना बनाई थी। अनवर अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देता था और गुड्डू सोनी और उसका भाई राजू सोनी, जितेंद्र पवार बेचा करता था। फिलहाल सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी के जेवरात भी जब्त किए गए है।
