Begin typing your search above and press return to search.

सोनम कपूर के घर चोरी: इतने करोड़ के जेवर-नगदी गायब, 34 नौकरों पर शक की सुई...

सोनम कपूर के घर चोरी: इतने करोड़ के जेवर-नगदी गायब, 34 नौकरों पर शक की सुई...
X
By NPG News

मुंबई 9 अप्रैल 2022. सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने का बाद पुलिस केस का जांच में जुटी हुई है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा का ये घर दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है, जहां आनंद आहूजा की मां प्रिया आहूजा, ससुर हरीश आहूजा और उनकी दादी सरला आहूजा रहती हैं.

मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने अब तक इसे दबा रखा था. अभी यह संज्ञान में आया है. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोनम कपूर की ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है. यहां पर उनकी ददिया सास सरला अहूजा (86), बेटे हरीश अहूजा व बहू प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं. सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने पहुंची और शिकायत दी कि उनके कमरे की अलमारी से 1.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं.

उन्होंने 11 फरवरी को अलमारी को चेक किया तो ज्वेलरी व नकदी गायब थी. सरला अहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब दो वर्ष पहले ज्वेलरी को चेक किया था, तब अलमारी में रखी हुई थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार घर में करीब 25 नौकर व 9 केयर टेकर हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है, मगर अब तक आरोपी का सुराग नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस फॉरेंसिक साइंस की मदद लेने की सोच रही है। पुलिस ने शिकायत पर मामला (एफआईआर नंबर 41/22) दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. मामला काफी पुराना हो गया है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. तुगलक रोड़ थाने की पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए जुटी हुई है. सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा अपने चाचा सुनील के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं. वह अक्सर आते-जाते रहते हैं. पीड़ित परिवार की सांई एक्सपोर्ट कपड़ों की कंपनी है.


Next Story