Begin typing your search above and press return to search.

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पहुंची, देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन का कहर... महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा केस...जानिए

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पहुंची,  देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन का कहर...  महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा केस...जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली 21 दिसम्बर 2021. देश में ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है.

ब्रिटेन में किये गये एक अध्ययन के अनुसार, इस बारे में कोई सबूत नहीं है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम भयावह है. अध्ययन में पाया गया कि ओमिक्रॉन पिछले संक्रमण या टीके की दोनों खुराकों से मिली प्रतिरक्षा को बड़े पैमाने पर चकमा देता है.

एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के नये वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए टीकों में बदलाव किया जा सकता है. डॉ गुलेरिया ने कहा कि हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट एक हल्की बीमारी लगती है. जहां तक ​​टीके का सवाल है, तो हमारे पास सुरक्षा होनी चाहिए. मौजूदा टीके प्रभावी हैं, लेकिन नये वैरिएंट के साथ उनकी प्रतिरक्षा में कमी आयेगी.

Next Story