Begin typing your search above and press return to search.

गेम की लगी ऐसी लत, मां के बैंक खाते से गंवाए 36 लाख रुपए, हर कोई हैरान... जानिए

गेम की लगी ऐसी लत, मां के बैंक खाते से गंवाए 36 लाख रुपए...

गेम की लगी ऐसी लत, मां के बैंक खाते से गंवाए 36 लाख रुपए, हर कोई हैरान... जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली 07 जून 2022 I अगर आपके घर में भी बच्चे मोबाइल गेम खेलने के आदी हो चुके हैं तो यह खबर आपको हैरान कर सकती है। इस मामले को जानकर हर कोई दंग रह गया। बता दें कि पबजी के समय भी इसी तरह के कई मामले सामने आए थे।

बता दें कि, जैसे ही वह खेलों का आदी हो गया, उसने परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना भारी रकम खर्च करना शुरू कर दिया। यह मामला हैदराबाद का है खबरों के मुताबिक, लड़का 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र के स्वर्गवासी पिता पुलिस में काम करते थे। बच्चे ने अपने दादा जी के स्मार्टफोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड किया था। धीरे-धीरे वह गेम का आदी हो गया। शुरुआत में उसने 1500 रुपये खर्च किए और बाद में अपनी मां के बैंक खाते से 10 हजार रुपये गेम में खर्च करने लगा। लड़का यहीं नहीं रुका, वह बाद में लाखों की रकम गेम में लगाने लगा। परिवार में किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। गेम की सनक देखिए कि लड़का 1.5 से 2 लाख रुपये तक की पेमेंट एक बार में करने लगा था। मामले तब खुला जब लड़के की मां ने बैंक जाकर अपना खाता चेक किया। महिला ने पाया कि उनके खाते में 27 लाख रुपये थे और अब वह खाली है। इसके बाद जब दूसरा खाता चेक किया तो उससे भी 9 लाख रुपये गायब थे। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच करने पर पता लगा की सारी रकम गेम में खर्च की गई है।

Next Story