बेटे के 'शौर्य' पर माता-पिता की छलकी आंखें: शहीद पूर्णानंद के गांव में गूंजा भारत माता का जयकारा, गांववालों ने किया माता-पिता का सम्मान
जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे पूर्णानंद साहू के गांव।
राजनांदगांव, 02 जून 2022। शहीद बेटे पूर्णानंद साहू के सर्वोच्च बलिदान के लिए मिले शौर्य चक्र को बेटे की प्रतिमा के सामने रखकर माता-पिता की आंखों में फिर आंसू छलक गए। यह देखकर एक बार फिर गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं। साथ ही, अपने गांव के जांबाज बेटे की शहादत पर सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
कोबरा बटालियन के जवान पूर्णानंद साहू का शौर्य चक्र लेकर जब मां उर्मिला बाई और पिता लक्म्वण साहू अपने गांव जंगलपुर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय और एसडीएम हितेश पिस्दा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया। साथ ही, शहीद की माता, पिता और बहन को भी सम्मानित किया। बेटे की आरती उतारते हुए माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए। इस दौरान शहीद पूर्णानंद साहू के चाचा प्रकाश साहू, बहन ओनिषा साहू, डुमेश्वरी साहू, भाई निलेश साहू, एसडीओपी अजीत ओगरे, लालबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा व बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।