किंग खान के बेटे आर्यन समेत आठों आरोपियों को 14 दिन की जेल, एनसीबी की कस्टडी कोर्ट ने नामंजूर की
मुंबई, 07 अक्टूबर 2021। मुंबई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे और अन्य आठ आरोपियों की कस्टडी देने से एनसीबी को मना कर दिया। इसके साथ ही सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कस्टडी नामंजूर होने के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत देने के लिए अपील की। इसका अभियोजन पक्ष ने विरोध किया। जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
बता दें कि एनसीबी की ओर से कस्टडी की मांग किए जाने पर आर्यन की तरफ से वकील ने आपत्ति जताई कि जब दो दिन से कोई पूछताछ नहीं हुई है तो कस्टडी किसलिए मांगी जा रही है। एनसीबी की ओर से तर्क दिया गया वे मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहते हैं। हालांकि कोर्ट ने इसे मंजूर नहीं किया। हाई प्रोफाइल केस होने के कारण कोर्ट के बाहर और कोर्ट रूम में भी काफी भीड़ थी, इसलिए वकील के आग्रह को कोर्ट से जुड़े लोगों के अलावा बाकी को जज ने बाहर कर दिया।