दुर्ग। छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन को एसपी अभिषेक पल्लव ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है विशाल सोम पर ये कार्रवाई पिछले दिनों कपड़ा मार्केट में लगी आग के बाद कारोबारियों की नाराजगी के चलती हुई है।
फिलहाल अभी ये स्प्ष्ट नहीं हुआ है कि आखिर ये कार्रवाई किस मामले को लेकर हुई है।
एसपी ऑफिस से जारी आदेश में भी सिर्फ प्रशासनिक कारणों का ही उल्लेख किया गया है। हालांकि एनपीजी को दुर्ग पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये कार्रवाई कपड़ा मार्किट में लगी आग को लेकर हुई है।
बता दें, छावनी थाना के जौहर मार्केट में 15 सितम्बर की रात गणेश विसर्जन झांकी निकली थी। विसर्जन में आतिशबाजी के दौरान फटाकों से निकली आग के चलते प्रकाश गारमेंट्स में आग लग गई थी। इस आगजनी के बाद व्यापारी वर्ग थाने पहुंचे थे। यहां पर आगज़नी को लेकर थाना प्रभारी विशाल सोन से व्यापारियों का विवाद भी हुआ था, जिसके बाद थानेदार को लेकर व्यापारियों में काफी तनाव था। साथ ही थानेदार के रवैये से नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत एसपी अभिषेक पल्लव से भी की थी। बताया जा रहा हैं कि इसी शिकायत के चलते विशाल सोन को हटाया गया।