Begin typing your search above and press return to search.

सस्पेंडेड आईपीएस के आईएएस पति ने मांगा वीआरएस, पत्नी पर हुई कार्यवाही पर नाराजगी के चलते वीआरएस की चर्चा

सस्पेंडेड आईपीएस के आईएएस पति ने मांगा वीआरएस, पत्नी पर हुई कार्यवाही पर नाराजगी के चलते वीआरएस की चर्चा
X
By NPG News

लखनऊ 7 सितंबर 2022। सस्पेंडेड आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह के आईएएस पति ने भी अब वीआरएस मांगा है। यूपी कैडर की 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने निलंबित कर दिया था। उनके पति विद्याभूषण यूपी कैडर में 2008 बैच के आईएएस है। पत्नी पर हुई निलंबन की कार्यवाही के मद्देनजर उनके इस्तीफे की चर्चा है।

दो माह के अंदर यूपी कैडर के ही चौथें आईएएस के द्वारा वीआरएस के आवेदन देने से प्रशासनिक खलबली मच गई है। विद्याभूषण 2008 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अफसर है। वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। वे अमेठी, प्रतापगढ़, व इटावा में डीएम रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल ही 27 अप्रैल 2021 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का एमडी बनाया गया था। उनकी पत्नी आईपीएस अलंकृता सिंह ( 2008 बैच) को पिछले दिनों बिना अनुमति विदेश यात्रा करने के कारण राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। चर्चा है कि इसी कारण से नाराजगी में उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। हालांकि अपने आवेदन में उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है।

वीआरएस के लिए न्यूनतम 20 वर्ष को सेवा होनी चाहिए। पर विद्याभूषण की सिर्फ 14 साल की ही सर्विस हुई है। इसलिए उन्हें वीआरएस नियमतः नही दिया जा सकता। वर्ष 2004 के बाद पुरानी पेंशन स्कीम केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है। इसलिए पुरानी पेंशन स्कीम के दायरे में न आने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना होगा।

दो माह में ही यूपी कैडर के चौथे आईएएस ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। पिछले महीने 1987 बैच की आईएएस रेणुका कुमार, वर्ष 1988 बैच की जुथिका पाटणकर और वर्ष 2003 बैच के विकास गोठलवाल ने आवेदन किया था। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग इनके बारे में संबंधित विभागों के साथ सतर्कता विभाग से अनापत्ति मांगी है। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग को इसका पूरा ब्यौरा भेजा जाएगा, जिससे इनके वीआरएस पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

Next Story