सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट अगले हफ्ते, शिक्षक भर्ती के नतीजे जुलाई लास्ट तक, 15 अगस्त से पहले स्कूलों में ज्वाइनिंग, एनपीजी से बोले व्यापम चेयरमैन डॉ. आलोक शुक्ला...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट निकालने व्यापम ने कवायद तेज कर दिया है। व्यापम की कोशिश है कि 10 से 12 जून तक रिजल्ट निकालकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाए। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। व्यापम के चेयरमैन डॉ. आलोक शुक्ला ने एनपीजी न्यूज को बताया कि दो-एक दिन में प्रश्नों का दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी। इसके लिए तीन दिन का टाईम दिया जाएगा। आपत्तियों का निराकरण कर सब इंस्पेक्टर एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
उधर, व्यायम ने 12489 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा लेने की तैयारी तेज कर दी है। 10 जून को सहायक शिक्षक, 11 जून को शिक्षक और 11 तथा 12 जून को व्याख्याता के एग्जाम होंगे। इन तीनों केटेगरी के 12489 पदों के लिए चार लाख आवेदन आए हैं। चूकि आवेदन ज्यादा हैं, इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में थोड़ा वक्त लगेगा। व्यापम के अफसरों का कहना है कि जुलाई अंत तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट भी निकाल दिए जाएंगे।
व्यापम के चेयरमैन डॉ. आलोक शुक्ला का मानना है कि परीक्षा अगर हो गई है तो रिजल्ट निकालने में देर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती जल्दी हो जाए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगस्त से स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रारंभ हो जानी चाहिए। बता दें, आलोक शुक्ला व्यापम के चेयरमैन के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव भी हैं। सो, वे भर्ती करने वाले भी हैं और नियुक्ति करने वाले भी। एनपीजी ने शुक्ला से प्वाइंटेड सवाल किया...15 अगस्त तक नए शिक्षक स्कूलों में पहुंच जाएंगे, उन्होंने कहा, हमारा यही प्रयास है।
जाहिर है, आरक्षण पर से स्टे हटने के बाद राज्य सरकार सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन मोड में भर्तियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। यही वजह है कि पूरा सिस्टम हरकत में है। कोशिश की जा रही कि अधिकांश नियुक्तियां मिशन मोड में करते हुए आचार संहिता लगने से पूर्व सितंबर तक कंप्लीट कर लिया जाए।