Begin typing your search above and press return to search.

Stunt in bilaspur car: चलती कार में जानलेवा स्टंट, पुलिस ने काटा 10 हजार का चालान, अब मांग रहा माफी...

X
By NPG News

Stunt in bilaspur car बिलासपुर। चलती कार में युवक के सोशल मीडिया में स्टंट करने की शिकायत बिलासपुर पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तलाश कर कार चालक युवक पर चालानी कार्रवाई की। युवक के खिलाफ 10 हजार का चालान काटा गया है। युवकों ने पूछताछ में बताया कि रील बनाने के लिए उसने चलती कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था।

बिलासपुर पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार यातायात की पाठशाला चला रही है। पर इसका कोई असर हुड़दंगी युवाओं पर होता नही दिख रहा है। युवक सोशल मीडिया में फेमस होने व लाइक्स व कमेंट्स पाने के लिए लगातार चलती गाड़ियों में स्टंट कर वीडियो बना सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं। इस तरह लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर युवा खुद के अलावा दूसरे की जान को भी खतरे में डाल रहे है। पिछले दिनों कार की बोनट में बैठकर शराब पीते यात्रा करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों पर कार्यवाही की थी। फिर अब दुबारा से सोशल मीडिया में एक एसा ही वीडियो वायरल हुआ है।

बिलासपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से कार क्रमांक CG 10 BK 9153 के खिलाफ शिकायत हुई थी। जिसमे चलती हुई कार में कार सवार युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद ट्रैफिक थाना के निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने कार के नंबर के आधार पर कार चालक को नोटिस भेज कर थाना तलब किया। तब उक्त कार में ब्लैक फ़िल्म लगी हुई मिली। जिसे तत्काल उतरवाया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनूप डेविड पिता लोहना डेविड पता वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा का होना बताया। दो दिन पहले गनियारी- कोटा रोड में अपने कार क्रमांक cg 10 bk 9153 में रील बनाने के लिए स्टंट करना स्वीकार किया।

जिसके खिलाफ मोटर व्हीकल जेक्ट की धाराओं के तहत 9800 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार के साथ ही एक अन्य कार में भी युवक के साथी स्टंट करते दिख रहे हैं। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Next Story