छात्रा ने की खुदकुशीः 8 वी की छात्रा ने सुसाइड नोट लिख कर मांगी माँ बाप से माफी, फिर लगा ली फांसी

कोरबा, 30 नवम्बर 2021। 8 वी की छात्रा ने सोसाईड नोट लिख कर कल रात फाँसी लगा ली। 15 वर्षिय छात्रा अपने रिश्ते के चाचा के यहां रह कर पढ़ाई कर रही थी। जांजगीर के सक्ती मालखरौदा निवासी रोहित सिदार की 15 वर्षीय पुत्री उनके रिश्ते के भाई के घर मे रह कर पढ़ाई करती थी। उनके रिश्ते का भाई सत्यनारायण सिदार केउच प्लांट कोरबा में सब इंजीनियर है। उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं। सत्यनारायण सिदार की कोई संतान नही है। लिहाजा, उन्होंने रिश्तेदार रोहित सिदार की 15 वर्षीय पुत्री प्रियांशी सिदार को पढ़ाने के लिये गोद लिया हुआ था। सत्यनारायण सिदार का परिवार रामपुर चौकी क्षेत्र सीएसईबी कालोनी कोरबा में रहता है। प्रियांशी सिदार विघुत गृह स्कूल में 8 वी कक्षा की छात्रा थी।
कल रात सभी के साथ खाना खाने के बाद प्रियांशी अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह सत्यनारायण की पत्नी स्कूल चली गयी। सुबह देर तक कमरे से बाहर नही आने पर सत्यनारायण ने आवाज दी,पर कोई जवाब नही देने पर किसी तरह धक्का दे कर दरवाजा खोला। अंदर पहुँचने पर पता चला कि प्रियांशी ने अपनी चुनरी से ही फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली हैं। सत्यनारायण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुँच कर जांच शुरू की जिसमे घटनास्थल के पास एक सोसाईड नोट मिला है। जिसमे अपने माता पिता से माफी मांगते हुए प्रियांशी ने लिखा है कि तुम लोगो से दूर जा रही हूं....दुखी मत होना।
