Begin typing your search above and press return to search.

राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट: 10 वीं 12 वीं ओपन परीक्षा के नतीजे जारी, छात्र इस ऑनलाइन साइट पर देखें अपना रिजल्ट..

राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट: 10 वीं 12 वीं ओपन परीक्षा के नतीजे जारी, छात्र इस ऑनलाइन साइट पर देखें अपना रिजल्ट..
X
By NPG News

रायपुर 3 जून 2022। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र ऑनलाइन राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in और http://www.result.cg.nic.in पर देख सकते है रिजल्ट

छतीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें हायर सेकेंडरी में 64.03 प्रतिशत छात्र व हाईस्कूल में 53.07 प्रतिशत छात्र पास हुए है।

दसवीं की परीक्षा के लिए 42156 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था जिसमें से 36411 छात्र परीक्षा में बैठे व 19318 छात्र पास हुए हैं। दसवीं में छात्राओं का पास होने का प्रतिशत ज्यादा रहा है। परीक्षा में बैठी कुल छात्राओं में से 56.64 प्रतिशत छात्राएं उतीर्ण हुई हैं।

बारहवीं में 73041 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अपना नामांकन करवाया था। जिसमे से 67895 छात्र परीक्षा में बैठे व 34683 छात्र ही पास हो पाए। इस लिहाज से बारहवीं में 64.03 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। छात्राओं के पास होने का प्रतिशत बारहवीं में भी ज्यादा है। परीक्षा में शामिल छात्राओं में से 66.11 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।


Next Story