Begin typing your search above and press return to search.

एसपी की छुट्टी ब्रेकिंग: आरक्षक की पिटाई के मामले में सरकार ने एसपी उदय किरण को हटाया, CM भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

एसपी की छुट्टी ब्रेकिंग: आरक्षक की पिटाई के मामले में सरकार ने एसपी उदय किरण को हटाया, CM भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी
X
By NPG News

रायपुर, 18 अक्टूबर 2021। आदिवासी समाज के आरक्षक की पिटाई के मामले में राज्य सरकार ने नारायणपुर एसपी उदय किरण को हटा दिया है। वहीं, उदय किरण को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बता दें कि आरक्षक की बेरहमी से पिटाई की खबर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची, तब वे बस्तर के दौरे पर थे। उदय किरण की हरकत और आदिवासी समाज की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बता दें कि जून 2018 में महासमुंद के तत्कालीन विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में एक पखवाड़े पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उदय किरण के अलावा एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बिलासपुर में एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया था। बिलासपुर से महासमुंद और महासमुंद से दुर्ग एसटीएफ में तबादला किया गया था। इस साल जुलाई महीने में ही उदय किरण को नारायणपुर का एसपी बनाया गया था।




Next Story