Begin typing your search above and press return to search.

South East Central News: बाकी रेलवे के अफसर बोलते हैं और ट्रेन चलाओ, दपूम रेलवे के अफसर कहते है ना भाई, ना....रेलवे बोर्ड के वीटो के बाद पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, पढ़िये डीओएम का हाथ खड़ा करने वाला पत्र...

South East Central News: बाकी रेलवे के अफसर बोलते हैं और ट्रेन चलाओ, दपूम रेलवे के अफसर कहते है ना भाई, ना....रेलवे बोर्ड के वीटो के बाद पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, पढ़िये डीओएम का हाथ खड़ा करने वाला पत्र...
X
By NPG News

South East Central News: रायपुर। रेलवे अधिकारियों की हमेशा कोशिश होती है कि उनके जोन या डिवीजन को अधिक-से-अधिक ट्रेनें मिल जाए ताकि आम आदमी लाभान्वित हो सके। मगर हमारे दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारी भी भाई गजबे करते हैं। पटना से हैदराबाद तक चलने वाली बाइ वीकली एक्सप्रेस चलाने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने परमिशन मांगी तो बिलासपुर रेलवे जोन के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने हाथ खड़ा कर दिया। उन्होंने हाजीपुर रेलवे जोन को पत्र लिख कहा कि साब हमारे यहां रेलवे ट्रेक खाली नहीं है...इस ट्रेन को मत चलाइये। बताते हैं, बिलासपुर रेलवे के सीओएम का पत्र पढ़कर हाजीपुर जोन के रेलवे अधिकारी आवाक रह गए। दूसरे रेलवे जोन वाले हाथों-हाथ इस तरह की ट्रेनों को लेते हैं। बात सही भी है...अपने क्षेत्र के लोगों को अगर नई ट्रेन मिल जाती तो इससे अच्छी बात क्या होगी। इसी ट्रेन के लिए पहले जनप्रतिनिधि रेल मंत्री से लेकर रेलवे अधिकारियों की चिरौरी करते हैं मगर अब जब ट्रेन मिल रही तो रेलवे अधिकारी मना कर दिए।


बताते हैं, हाजीपुर रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को अवगत कराया। रेलवे बोर्ड ने वीटो लगाया और इस स्पेशल ट्र्रेन को मार्च तक एक्सटेंशन करने का आदेश जारी हो गया। अब पटना और हैदराबाद के बीच मार्च तक यह ट्रेन चलेगी। पता चला है, रेलवे बोर्ड इस ट्रेन को कंटीन्यू करना चाहता है। ताकि उत्तर भारत से तेलांगना के लिए एक ट्रेन और हो जाए। पढ़िये दपूम रेलवे के सीओएम को लेटर, जिसमें उन्होंने ट्रेन चलाने के लिए ट्रेक मुहैया कराने से इंकार किया है।

Next Story