Begin typing your search above and press return to search.

सोनिया गांधी से तीन घंटे की पूछताछ, 25 जुलाई को फिर होगी ईडी के दफ्तर में पेश...विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

सोनिया गांधी से तीन घंटे की पूछताछ, 25 जुलाई को फिर होगी ईडी के दफ्तर में पेश...विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
X
By NPG News

डेस्क। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को 25 जुलाई को फिर से ईडी दफ्तर बुलाया गया है। सोनिया गांधी तीन घंटे की पूछताछ के बाद एजेंसी के कार्यालय से निकल गईं। ईडी की अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम ने सोनिया से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा थे। कुछ मिनट बाद, राहुल ईडी के मुख्यालय से चले गए, जबकि प्रियंका उनके साथ दवा देने के लिए मौजूद रहीं।

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने 25 जुलाई को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सोमवार को एक बार फिर से उनसे पूछताछ की जाएगी। सोनिया गांधी से ईडी के द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली व चंडीगढ में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। तेलंगाना और कर्नाटक में तो विरोध प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि कार्यकर्ताओं ने वाहनों तक में आग लगा दी। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

Next Story