Begin typing your search above and press return to search.

Social Media Account: सोशल मीडिया में सीएम विष्णुदेव साय का जलवा: तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर, पूर्व सीएम डॉ. रमन सबसे लोकप्रिय

Social Media Account: संचार क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया भी नेताओं की लोकप्रियता का आंकलन का एक बड़ा आधार बनता जा रहा है। सोशल मीडिया में लोकप्रियता का आंकलन फॉलोअर की संख्‍या से लगाई जाती है। छत्‍तीसगढ़ के भाजपा और कांग्रेस दोनों के बड़े नेताओं में पूर्व सीएम और मौजूदा विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह अब भी सबसे लोकप्रिय हैं।

Social Media Account: सोशल मीडिया में सीएम विष्णुदेव साय का जलवा: तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर, पूर्व सीएम डॉ. रमन सबसे लोकप्रिय
X
By Sanjeet Kumar

Social Media Account: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और उनके दोनों डिप्‍टी सीएम सोशल मीडिया में पूरी तरह सक्रिय हैं। विष्‍णुदेव सीएम बनने से पहले प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष, सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। वहीं डिप्‍टी सीएम अरुण साव पहली बार विधायक चुने गए हैं। साव इससे पहले बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष रह चुके हैं। दूसरे डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा भी पहली बार विधायक चुने गए हैं। इससे पहले वे भाजपा संगठन में थे।

इन तीनों में सीएम विष्‍णुदेव साय की सोशल मीडिया में लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। 10 दिसंबर को साय और दोनों डिप्‍टी सीएम ने शपथ ग्रहण किया था। 10 दिसंबर को सोशल मीडिया एक्‍स (X) में 29.8K फॉलोअर थे, 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण के दिन बढ़कर 46.2K (46 हजार 200) पहुंच गए। अब यह संख्‍या बढ़कर 51.7K हो गई है। 8 दिन में साय के 5.5K फॉलोअर बढ़ गए हैं। वहीं, चुनाव के दौरान भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष रहे डिप्‍टी सीएम साव करीब एक हजार फॅालोअर बढ़ हैं। साव के पहले 34.5K फॉलोअर थे, अब यह संख्‍या बढ़कर 35.5K पहुंच गई है। दूसरे डिप्‍टी सीएम शर्मा के फॉलोअरों की संख्‍या 10.4K से बढ़कर 10.8K पहुंच गई है।

जानिए.. सीजी में सबसे ज्‍यादा किस नेता के हैं फॉलोअवर

छत्‍तीसगढ़ के निर्वाचित नेताओं में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय डॉ. रमन सिंह हैं। प्रदेश के 15 साल तक मुख्‍यमंत्री रहे डॉ. रमन अब प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष हैं। सोशल मीडिया एक्‍स (X) में डॉ. रमन के फॉलोअरों की संख्‍या 2.3M हैं। डॉ. रमन 143 लोगों को फॉलो करते हैं। वहीं निर्वतमान मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के फॉलोअरों की संख्‍या 927.7K है। बघेल 196 लोगों को फॉलो करते हैं। इसमें पीएमओ, पीएम नरेंद्र मोदी, कवि कुमार विश्‍वास, कुछ पत्रकार और मीडिया हाउस के साथ कांग्रेस के राष्‍ट्रीय नेता शामिल हैं। बघेल सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं और विधायकों को भी वे फॉलो करते हैं।

जानिए...छत्‍तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष कितने लोकप्रिय

छत्‍तीसगढ़ के नवनियुक्ति नेता प्रतिपक्ष प्रदेश के वरिष्‍ठ राज नेताओं में शामिल हैं। महंत लंबे समय तक सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। पिछली सरकार में वे विधानसभा अध्‍यक्ष थे। डॉ. महंत के 73.9K फॉलोअर हैं। वहीं, डॉ. महंत केवल 72 लोगों को फॉलो करते हैं। डॉ. महंत जिन्‍हें फॉले करते हैं उनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा, केसी वेणुगोपाल, अलका लांबा, सहित कुछ और राष्‍ट्रीय नेता शामिल हैं। डॉ. महंत कवासी लखमा, दीपक बैज, विकास उपाध्‍याय, अनिला भें‍ड़‍िया, धनश्‍याम राजू तिवारी, शिव कुमार सहित अन्‍य नेता शामिल हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story