सीट बेल्ट पर सरकार का बड़ा फैसलाः अब कार में पीछे बैठे लोगों को भी लगाना होगा बेल्ट वरना....सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने किया ट्वीट
नई दिल्ली। टाटा कंपनी के पूर्व चेयरमैन सायरल मिस्त्री की कार हादसे में मौत के बाद भारत सरकार एक बड़ा फैसला किया है। अब कार में पीछे बैठने वले लोगों को भी बेल्ट अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने आज ट्वीट करते हुए अधिकारियों को तीन दिन के भीतर आदेश प्रभावशील करने कहा है।
गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि साइरस के एक्सीडेंट के कारण सरकार ने पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अलर्ट शुरू करने का फैसला किया है। अगर पीछे बैठे यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी तो अलर्ट की आवाज आएगी। ड्राइवर और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई तो इसके लिए फाइन का प्रॉविजन है। लेकिन पीछे बैठे यात्रियों को भी सीट बेल्ट नहीं लगाने पर फाइन देना होगा। यह सभी कारों के लिए लागू होगा। गडकरी ने कहा कि इस बारे में तीन दिन में नोटिफिकेशन जारी होगा। कार में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।