Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: सालियों ने जूते के बदले मांगी मोटी रकम, सुनकर दंग रह गया जीजाजी... फिर बोलने लगे...

VIDEO: सालियों ने जूते के बदले मांगी मोटी रकम, सुनकर दंग रह गया जीजाजी... फिर बोलने लगे...
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 फरवरी 2022 I शादियां आजकल रस्मों से ज्यादा सेलिब्रेशन और मस्ती का रूप लेती जा रही हैं. दूल्हा दुल्हन की शादी के लिए उनके दोस्त और भाई बहन एक से एक खास प्लानिंग करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों के एक से एक शानदार वीडियो वायरल रहते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जहां जीजा से सालियां जूते चुराई की रस्म के लिए बड़ी डिमांड करती दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूल्हे राजा भी सौदा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं सामने आए इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सालियां दूल्हे राजा के जूते लिए खड़ी हैं और मुंह मांगा नेक मिलने की तैयारियां कर रही हैं. साली एक लाख रुपए मांगती हैं तो दूल्हे राजा पांच हजार की रकम से शुरुआत करते हैं. वीडियो में सभी इस रस्म का खूब मजा लेते दिखाई दे रहे हैं.

जूता जुराई रस्म के दौरान जब अपने जीजाजी के सामने साली आती है तो उसके ठाठ देखने ही लायक होते हैं. साली अपने स्वैग से न सिर्फ जीजाजी, बल्कि बारात में आए उनके रिश्तेदारों के भी होश उड़ा देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि, जूता चुराई के लिए साली की डिमांड इतनी जबरदस्त होती है कि सुनकर होश उड़ना लाजमी है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब साली ने अपने जीजू से एक लाख रुपए की डिमांड कर दी. यह सुनकर जीजाजी के होश उड़ गए और घबराते हुए 5000 रुपए देने की बात कहने लगे. इतना ही नहीं, जब सालियों ने शगुन के एक लाख रुपए की डिमांड की तो दिमाग भटक गया. सालियों ने अपने जीजू से कहा 'पैसे दो, पैसे दो', फिर जीजाजी 'जूते दो' की जगह 'जूते लो' कहने लगे. इस पर सभी सालियां जोर से हंसने लगी और उनकी गलती तो सही करवाया. एक साली ने तो एक लाख रुपए की डिमांड करते हुए कहा कि एक लाख तो कुछ नहीं होते आपके लिए. फिर दूल्हा अड़ा रहा और फिर 21 हजार रुपए देने की बात आ गई. कुछ ही देर में सालियां अपने जीजू से पैसे लेने को तैयार हो गईं. फिर दूल्हे को सालियों द्वारा जूते पहनाया गया.

Next Story