Begin typing your search above and press return to search.

भूकंप का संकेत: सुनामी या भूकंप आने का पहले इन जीवों को हो जाता है आभास, बस इनके संकेतों के समझना सीख लें आप

भूकंप का संकेत: सुनामी या भूकंप आने का पहले इन जीवों को हो जाता है आभास, बस इनके संकेतों के समझना सीख लें आप
X
By NPG News

रायपुर। आए दिन तूफान चक्रवात और भूकंप जैसी प्रकृतिक आपदाएं घटती रहती है। देश और दुनिया में आएं दिन भूकंप की खबर सुनने के मिलती है। लोग जानमाल की रक्षा की कोशिश में लगे रहते है। जब भी कोई आपदा आती हैं तो मन में विचार आता हैं कि किसी तरह इसके बारे में पता चल जाए और बचाव कर लिया जाए। लेकिन तबाही के बाद ही राहत मिलती है। लेकिन कुछ जानवर ऐसे है इस सृष्टि में जिन्हें प्रकृति के हलचल का पता चल जाता है। इन जानवरों की मदद से हम प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पता लगाते हैं। इन जानवरों के कुछ संकेत से हम पता लगा सकते हैं कि कब भूकंप आएगा और सावधानी बरत लें...

भूकंप का अहसास सांपों को पहले 

किसी भी भूकंप और सुनामी जैसे विनाशकारी तूफान की पूर्व सूचना सांपों से मिलती है। सांप अपने जबड़े के निचले हिस्से को जमीन से लगाकर धरती से उठने वाली तरंगों और सूक्ष्म हलचल को महसूस कर लेता है। भूकंप का अहसास होते ही संप अपना बिल छोड़कर बाहर आ जाता है क्योंकि वह जानता है कि बिल भी ढह सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ज्यादातर जानवर पृथ्‍वी से आने वाली तरंगों के आधार पर और हलचल की आवाज को सुनकर ही भविष्य के प्रति सतर्क हो जाते हैं।

भूकंप का पूर्वानुमान मेढ़क को

मेंढकों को भी भूकंप या आपदा का पूर्वानुमान हो जाता है। यदि सभी मेंढक एक साथ तालाब को छोड़कर जाने लगे तो समझ ले की भूकंप आने वाला है। मेंढकों के समान या उनकी ही एक प्रजाति भेक को भूकंप से पहले आश्चर्यजनक रूप से पूरे समूह के साथ गायब होते पाया गया है। जहां भी भूकंप आया, वहां लगभग 3 दिन पहले से सारे मेढ़क भेक जादुई तरीके से गायब हो जाते हैं।

भूकंप का संकेत बिल्लियों को भी

पशु, पक्षियों और रेंगने वाले जंतुओं को कई दिन पहले ही भूस्खलन, भूकंप आने या ज्वालामुखी का पता चलता जाता है। वह ऐसा स्थान छोड़कर वो पहले ही चले जाते है। बिल्लियों के कुछ संकेत भी भूकंप सूचक होते हैं। कहते हैं कि कुछ वैसे वाइब्रेशन को हम इंसान नहीं समझ पाते, ये जानवर समझ सकते हैं। आपकी घरेलू बिल्ली अगर अचानक बेड से निकल पड़ती है और बिना किसी ठोस वजह के घबराई और डरी हुई नजर आती है तो ये भूकंप का संकेत हो सकता है।

इन जीवों से भूंकप का अनुमान

भूकंप आने से कुछ मिनट पहले पक्षी एक समूह में जमा होते देखे जाते हैं । मोर झुंड बनाकर आवाज लगाते है। विश्व में जहां भी जानवरों में इस तरह के बदलाव देखे गए हैं, वहां इसके कुछ मिनट बाद ही बड़ी भयंकर तीव्रता का भूकंप आता है।

मछलियों को भी समुद्र में सुनामी या भूकंप के आने का पहले ही पता चलता है। वे भूकंप की तरंगों को पहले ही पकड़ लेती हैं । माना जाता है कि समुद्र की गहराई में रहने वाली ओरफिश भूकंप को महसूस करने में सबसे तेज होती है। रिबन की तरह दिखने वाली, लगभग 5 मीटर लंबी, डरावने मुंह वाली यह मछली आमतौर पर समुद्र के किनारों पर नहीं आती, पर भूकंप के समय इसे तटों पर पाया गया है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि इनके किनारों पर पाए जाने के बाद जो भूकंप आया, उसकी तीव्रता 7.5 से अधिक रही है।

लाल चींटी यूरोपियन जिओसाइंस यूनियन की एक सालाना मीटिंग में पेश किए गए अध्ययन के मुताबिक लाल चींटी भी भूकंप के संकेत को समझ सकती है। जब एक बार दो रिक्टर स्केल का भूकंप आया तो चींटियों की गतिविधि बदल गई। पहले चींटी रातों में बिल में ही रहती थी, लेकिन भूकंप के वक्त बाहर आ गई थी।

Next Story