Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षिका की दरिंदगी की रिपोर्ट शासन को: कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई, शिक्षिका सस्पेंड... देखें आदेश

शिक्षिका की दरिंदगी की रिपोर्ट शासन को: कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई, शिक्षिका सस्पेंड... देखें आदेश
X
By NPG News

रायपुर। कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका की दरिंदगी की जांच के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। नगर निगम कमिश्नर आईएएस संबित मिश्रा इस कमेटी को लीड करेंगे। वहीं, एसडीएम गगन शर्मा और डीईओ आरपी आदित्य को भी टीम में शामिल किया गया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर रानू साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग को भेजी है। प्रथम दृष्टया कार्रवाई करते हुए शिक्षिका सोनिया पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।

रायगढ़ स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे के साथ शिक्षिका जिस तरीके से पेश आई थी, उसकी तस्वीरें देखकर अफसर भी हैरान रह गए। NPG.News की खबर पर कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल नगर निगम कमिश्नर संबित मिश्रा को जांच के लिए भेजा।


कमिश्नर ने वहां लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद प्रबंधन ने सोनिया पटेल को सस्पेंड कर दिया। इस संबंध में कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी है, जिसके मुताबिक जांच प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है, उसके आधार पर शिक्षिका को सस्पेंड किया गया है। बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जो विस्तृत जांच रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गुरुवार को जब बच्चे पार्थ के पिता विधान चंद्र गांधी लेने के लिए पहुंचे, तब उसके गाल पर निशान थे। जब गांधी शिक्षिका और प्रिंसिपल से बाद की तो उनका रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना था। इतना ही नहीं, गांधी को बच्चे की टीसी निकालने की भी धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से की थी।

Next Story