Begin typing your search above and press return to search.
BEO के खिलाफ बैठी जांच: शिक्षकों से रिश्वत मांगने के संबंध में वायरल कथित ऑडियो की जांच के लिए बनी कमेटी, इन्हें जिम्मेदारी

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
जांजगीर। शिक्षकों से जीपीएफ व अन्य भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने वाले जैजैपुर बीईओ विजय कुमार सिदार के खिलाफ डीईओ ने जांच बैठा दी है। तीन सदस्यीय इस कमेटी में सक्ती के बीईओ केपी राठौर, अड़भार हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल एसआर सिदार और पिरदा हायर सेकंडरी स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल रामभरोस सिदार को जांच की जिम्मेदारी दी है।
डीईओ ने बीईओ सिदार के खिलाफ तीन शिक्षकों द्वारा जीपीएफ व अन्य भुगतान के एवज में 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने के संबंध में आरोपों की जांच कर 4 जुलाई की शाम तक रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इससे पहले भी जैजैपुर में जीपीएफ भुगतान आदि के संबंध में विवाद सामने आ चुका है। इसकी जांच चल रही है। इस बीच रिश्वत मांगने के संबंध में ऑडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया।
Next Story
