Begin typing your search above and press return to search.

शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबरः अब बोतल लेकर ट्रेन में सफर करने की मिली इजाजत...इतने बोतल लेकर कर सकेंगे यात्रा

अब यात्री शराब की दो बोतलों के साथ सफर कर सकेंगे। इसकी अनुमति...

शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबरः अब बोतल लेकर ट्रेन में सफर करने की मिली इजाजत...इतने बोतल लेकर कर सकेंगे यात्रा
X
By Sandeep Kumar

दिल्ली। शराब प्रेमियों को दिल्ली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब यात्री शराब की दो बोतलों के साथ सफर कर सकेंगे। इसकी अनुमति डीएमआसी ने यात्रियों को दी है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में अब से प्रति व्यक्ति को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है। CISF और DMRC के अधिकारियों की एक कमेटी ने पहले के आदेश की समीक्षा की है।

मालूम हो कि पहले एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की सीलबंद बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी। बाकी जगहों पर प्रतिबंध था। नए आदेश के मुताबिक अब सभी मेट्रो लाइन पर लागू लागू होगा। हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा।

यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखने की DMRC ने यात्रियों से अपील की है। यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ट्विटर पर पॉलीमैथ नाम के एक शख्स ने DMRC के टैग करते हुए एक सवाल पूछा था कि क्या ब्लू लाइन मेट्रो में शराब की बोतल ले जा सकते हैं। इसी सवाल के जवाब में DMRC ने जवाब देते हुए कहा कि हां, दिल्ली मेट्रो में दो सीलबंद बोतल शराब ले जाने की इजाजत है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story