होटल में सेक्स रैकेट: ऑनलाइन चलता था पूरा रैकेट, व्हाट्सअप पर लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेज होती थी डील...तीन युवक-दो युवतियां गिरफ्तार

देहरादून 23 मई 2022। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने मसूरी में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। दबोचे गए पुरुषों में दो हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का है, जबकि महिलाओं में एक दिल्ली और दूसरी यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली है। पुलिस ने एक कार, एक एसयूवी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट जस्ट डायल से संपर्क कर शिकार बनाता था।
दरअसल पुलिस को मसूरी-देहरादून रोड पर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भट्ठा फाल के समीप स्थित होटल फाल वे में देह व्यापार रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। इसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को अवगत कराया गया। इस पर शनिवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम मसूरी पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर होटल में छापा मारा। वहां विभिन्न कमरों में आरोपित आपत्तिजनक हालत में मिले। उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह का सरगना किशन उर्फ सोनू लॉकडाउन से पहले मसूरी के एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन लगने के बाद अपने घर हरियाणा चला गया था और पिछले माह ही मसूरी वापस आया था। पुलिस के मुताबिक, स्पासर्विस के नाम पर जस्ट डायल पर रजिस्ट्रेशन कराकर उसने लड़कियों के माध्यम से देह व्यापार का काम शुरू किया। व्हाट्सअप पर लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती और ग्राहकों के बताए स्थान पर लड़कियों को भेज दिया जाता।
इस कार्रवाई में सोनू के साथ ही दो लड़कियां भी पकड़ी गईं हैं। इसके साथ ही दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। इन लोगों के पास से एक एसयूवी भी बरामद की गई है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी वह अन्य राज्यों में अनैतिक देह व्यापार के कार्य में लिप्त रहा है।
