Begin typing your search above and press return to search.

इस राज्य में लगा सेमी लॉकडाउन: स्कूल- कॉलेज हुए बंद, रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या-क्या हुआ बंद

इस राज्य में लगा सेमी लॉकडाउन: स्कूल- कॉलेज हुए बंद, रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या-क्या हुआ बंद
X
By NPG News

झारखंड 3 जनवरी 2022. झारखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने Guideline जारी कर दी है. इसके पहले शाम को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार की शाम आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठकसंपन्न हुई. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की इस बैठक में झारखंड में लॉकडाउन या सेमी लॉकडाउन लगाने पर चर्चा हुई. इसके बाद New Guideline जारी की गई.

यह व्यवस्था आगामी 15 जनवरी, 2022 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गयी है. सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है.

सोमवार को हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने कई अहम फैसले लिये. जारी गाइडलाइन के तहत कई चीजों को बंद करने का निर्णय लिया गया, वहीं कई को पूर्व की भांति ही छूट बरकरार रखी गयी. सेमी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को बंद से छूट दिया गया है.

इन चीजों पर लगे प्रतिबंध

- स्कूल- कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे, लेकिन, परंतु इन संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे

- स्टेडियम, आउटडोर, इंडोर, पार्क, जिम, जू, स्वीमिंग पुल, पर्यटक स्थल बंद रहेंगे

- मॉल, रेस्टूरेंट, बैंक्वेट हॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे

- दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी

- सिर्फ बार, रेस्टोरंट और दवाई दुकान नार्मल टाइम तक खुले रहेंगे

- सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता पर काम होगा

- बायोमैट्रिक सिस्टम बंद होगा

- हाट और बाजार सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुले रहेंगे

- शादी और अंत्येष्टी में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिली है

- आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे

- इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 फीसदी या 100 दोनों में से जो कम हो क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे

बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करें. कहा कि स्थिति को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट मोड में रखा जाये. साथ ही कोरोना जांच की संख्या में हर हाल में वृद्धि हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें.

सीएम सोरेन ने सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड, अनिवार्य दवाएं आदि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी भीड़वाले क्षेत्रों में कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना टेस्ट सैंपल का बैकलॉग न बढ़े यह सुनिश्चित करें. विभाग सैंपल कलेक्शन के लिए एसओपी जारी करे. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

Next Story