Begin typing your search above and press return to search.

IAS को खुली कॉलर में देख जज भड़के, तल्ख लहजे में बोले- क्या आप नहीं जानते कोर्ट में कौन सा ड्रेस कोड पहनना है, ये क्या सिनेमा हॉल है...

IAS को खुली कॉलर में देख जज भड़के, तल्ख लहजे में बोले- क्या आप नहीं जानते कोर्ट में कौन सा ड्रेस कोड पहनना है, ये क्या सिनेमा हॉल है...
X
By NPG News

पटना 12 जून 2022। पटना कोर्ट में ऑनलाइन कार्रवाई के दौरान पहुंचे आईएएस को जज ने जमकर फटकार लगाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में आईएएस को तल्ख़ लहजे से जज कह रहे है कि आपको पता है आईएएस ऑफिसर का ड्रेस कोड क्या है... क्या आप किसी सिनेमा घर में है...

दरसअल ये पूरा वाक्या पटना हाईकोर्ट का है। शुक्रवार को हाईकोर्ट जज के द्वारा एक ऑनलाइन कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान बिहार सरकार के प्रधान सचिव आवास एवं शहरी विकास विभाग के आनंद किशोर भी शामिल हुए थे। आईएएस का ड्रेस कोड देखकर जज ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मसूरी सिविल सेवा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया था, क्या...जज ने आगे कहा, यह क्या है, आखिर बिहार में अधिकारियों के साथ दिक्कत क्या है, वे नहीं जानते कि अदालत में कैसे पेश होना है... इस सवाल पर आईएएस खड़े होकर चुपचाप बात सुनते रहे।

इसके बाद फिर से जज ने पूछा-क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है, कम से कम कोट और कॉलर तो खुला नहीं रखना चाहिए था। जब आप अदालत में आते हैं तो उचित ड्रेस कोड होना चाहिए।

बता दें आईएएस आनंद किशोर ने 1996 में यूपीएससी में पूरे भारत मे 8 वां रैंक हासिल किया है। वें नालंदा के भी डीएम रह चुके है।

Next Story