Begin typing your search above and press return to search.

10 जून से खुलेंगे स्कूल: स्कूलों का कैलेंडर जारी, 10 जून को शाला प्रवेश... हर महीने हेल्थ चेकअप

10 जून से खुलेंगे स्कूल: स्कूलों का कैलेंडर जारी, 10 जून को शाला प्रवेश... हर महीने हेल्थ चेकअप
X
By NPG News

रायपुर, 03 जून 2022। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 का अनुमोदन कर दिया गया है। जून माह की 10 तारीख को विद्यालय प्रारंभ होंगे। स्टूडेंट्स का विद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।

वार्षिक कैलेंडर के अनुसार हर महीने अंतिम सप्ताह में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। हर महीने अंतिम सप्ताह में ही प्रत्येक संकाय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम को पढ़ाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा और मंथन कर निराकरण किया जाएगा। महीने की 5 तारीख या अवकाश होने पर अगले दिन मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक माह द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता के लाभ पर चर्चा एवं परिसर के कमरों की साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा त्रैमासिक परीक्षा माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर पर आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा प्रत्येक तीन माह में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

Next Story