Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल हड़ताल न्यूज: छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर को सारे प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए क्या है इसकी वजह

स्कूल हड़ताल न्यूज: छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर को सारे प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए क्या है इसकी वजह
X
By yogeshwari varma

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर को सारे प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन स्कूलों में ताले लटके रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने इस बंद का आह्वान किया है। एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने npg.news को बताया कि प्राइवेट स्कूलों का आरटीई काकरीब 250 करोड़ रुपए बाकी है। इसे देने से हिलाहवाला किया जा रहा है।

एसोसियेशन की ये है मांगे

1.पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है , इसी वर्ष से वृद्धि की जाय।

2. बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष किया जाना चाहिए .

3. निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए.

4. आर.टी.ई. की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंभ स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाये

5. निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफ़एमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए .

6. गणवेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर ₹2000 की जाए .

7. निजी विद्यालय में अध्ययनरत sc/st/obc वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवम पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाय.

8. निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाये,जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को किया जाता है.




Next Story