Begin typing your search above and press return to search.

कैम्पा में घोटाला: मरवाही वनमंडल में कैम्पा मद से पिछले चार सालों कराए गए कार्यों की होगी जांच, कमेटी बनी

सीसीएफ बिलासपुर की अध्यक्षता में जांच दल गठित, मुंगेली-मनेंद्रगढ़ डीएफओ भी सदस्य

कैम्पा में घोटाला: मरवाही वनमंडल में कैम्पा मद से पिछले चार सालों कराए गए कार्यों की होगी जांच, कमेटी बनी
X
By NPG News

रायपुर, 21 अप्रैल 2022। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर मरवाही वन मंडल अंतर्गत कैम्पा मद से पिछले चार साल 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कार्यों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन मंत्री अकबर ने तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समिति द्वारा मरवाही वन मंडल अंतर्गत कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कार्यों के मापदंड, गुणवत्ता और संबंधित अभिलेखों की जांच की जाएगी। जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर अनुशंसा सहित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

गठित जांच समिति में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त, बिलासपुर अध्यक्ष होंगे। इसी तरह समिति में मुंगेली व मनेंद्रगढ़ डीएफओ और मरवाही डीएफओ सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा समिति में वन संरक्षक (कैम्पा), वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर, जीआईएस विशेषज्ञ नवनीत नायक, एनआरएम इंजीनियर, धरमजयगढ़ भवानी शंकर प्रधान, एनआरएम बिलासपुर दुर्गेश खाण्डे, एनआरएम इंजीनियर मुंगेली रवि शंकर लहरे तथा एनआरएम इंजीनियर अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी कुलदीप यादव को सदस्य बनाया गया है।

जांच समिति द्वारा मरवाही वन मण्डल अंतर्गत कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कार्याें की जांच के साथ ही 2019-20 से 2021-22 में नरवा विकास योजना के अंतर्गत कराए गए भू-जल संरक्षण कार्य और विभिन्न कार्याें हेतु क्रय की गई सामग्री के क्रय के बारे में जांच की जाएगी। इसी तरह वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 से कराए गए कार्याें क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना जल स्त्रोतों जल स्त्रोतों की निर्माण एवं अन्य अनिवार्य कार्य, कार्य, एनपीव्ही मद से कराए गए जल स्त्रोतों का निर्माण के संबंध में जांच की जाएगी। इसके अलावा वृक्षारोपण लेंटाना उन्मूलन, वन मार्गाें का उन्नयन (डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण), कार्यालय एवं आवासीय भवनों का निर्माण एवं वन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधा के कार्य और चेन लिंक फेंसिंग, सुरक्षा दीवार एवं अन्य समस्त कार्याें के संबंध में जांच की जाएगी।

Next Story