Begin typing your search above and press return to search.

सरकार का बड़ा फैसलाः अब राशन दुकानों में चावल, दाल के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट, मिठाई, कपड़े, क्रीम, बाल्टी, छतरी सहित 35 वस्तुएं मिलेगी...देखें सूची

नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा भी मिलेगा...

सरकार का बड़ा फैसलाः अब राशन दुकानों में चावल, दाल के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट, मिठाई, कपड़े, क्रीम, बाल्टी, छतरी सहित 35 वस्तुएं मिलेगी...देखें सूची
X
By Sandeep Kumar Kadukar

लखनउ। यूपी सरकार ने आम लोगों की सुविधाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के फैसले के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश की राशन दुकानों में चांवल के साथ साथ 35 चीजें भी मिलेगी। इनमें दूध, ब्रेड मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टाॅर्च जैसी 35 वस्तुएं शामिल होगी। सरकार की मंशा हैं कि राशन दुकानों की आमदनी बढ़ाई जाएं। साथ ही आने वाले दिनों में इन राशन दुकानों को माॅडल शाॅप्स बनाई जाएगी, ताकि गरीब लोगों को एक छत के नीचे रोजमर्रा की चीजें आसानीसे मिल सके।

सरकार ने जिन वस्तुओं की लिस्ट जारी कि है, उनमें गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट भी होगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग, छन्नी, हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर, बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे.

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story