Begin typing your search above and press return to search.

CG में मंत्री-विधायकों का वेतन बढ़ा: सदन में लगा मुहर, विधायकों को अब मिलेंगे 1.60 लाख, जानिए और किसे, कितना मिलेगा वेतन-भत्ता

CG में मंत्री-विधायकों का वेतन बढ़ा: सदन में लगा मुहर, विधायकों को अब मिलेंगे 1.60 लाख, जानिए और किसे, कितना मिलेगा वेतन-भत्ता
X
By NPG News

रायपुर। मंत्री व विधायकों के वेतन बढ़ाने सम्बंधित विधेयक विधानसभा में आज पारित हो गया। जिसके बाद बढ़े हुए दर पर मंत्रियो व विधायको को वेतन भत्ते मिलेंगे।

मुख्यमंत्री को 50 हजार वेतन के अलावा 80 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2500 डेली एलाउंस मिलेगा। मतलब मुख्यमंत्री को कुल 2 लाख 5 हजार वेतन व भत्तों के रूप में मिलेंगे। मंत्रियो को 45 हजार वेतन के अलावा 70 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व प्रतिदिन 2500 के हिसाब से अलाउंस मिलेगा। मंत्री को वेतन व भत्तों के रूप में 1 लाख 90 हजार प्रतिमाह मिलेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष को 32 हजार वेतन 73 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 3 हजार डेली एलाउंस मिलेगा। इस तरह उन्हें 1 लाख 95 हजार प्रतिदिन मिलेगा। उपाध्यक्ष को 28 हजार वेतन 68 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 2800 प्रतिदिन का भत्ता मिलेगा। कुल मिला कर उपाध्यक्ष को 1 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे।

नेता प्रतिपक्ष का वेतन 30 हजार प्रतिमाह, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार प्रतिमाह व दैनिक भत्ता 3 हजार प्रतिमाह कुल मिला कर 1 लाख 90 हजार मिलेंगे। विधायको को वेतन प्रतिमाह 20 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 55 हजार टेलीफोन भत्ता 10 हजार दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये ,चिकित्सा भत्ता 15 हजार रुपये मिलेंगे। कुल मिला कर विधायको को 1 लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

Next Story