Begin typing your search above and press return to search.

Safety measures during Lightning Strikes : मौसम है बेहद खराब, बिजली गिरने से जान गंवा रहे लोग, आप भी रहिए सचेत, पढ़िए बचाव के तरीके

Safety measures during Lightning Strikes : मौसम है बेहद खराब, बिजली गिरने से जान गंवा रहे लोग, आप भी रहिए सचेत, पढ़िए बचाव के तरीके
X
By NPG News

Safety measures during Lightning Strikes: प्रदेश में मौसम बेहद खराब है। आंधी, बारिश, ओले और बिजली गिरने की खबरें आ रही हैं। बिजली की चपेट में आकर कल छत्तीसगढ़ में 7 लोगों की जान भी चली गई। प्रदेश उन क्षेत्रों में शामिल है जहाँ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हमेशा ज्यादा रहती है। ऐसे में अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं कि बिजली गिरने का खतरा हो तो क्या करें।

पहले जान लें क्यों गिरती है बिजली

जब धरती का पानी गर्म होकर भाप बनकर ऊपर उठता है तो वह जैसे-जैसे ऊपर जाता है वैसे - वैसे ठंडा होने लगता है और बर्फ के टुकड़ों के रूप में बदल जाता है जो बादलों की शक्ल में इकट्ठा हो जाता है। आसमान में जब यह बादल आपस में एक दूसरे से टकराते हैं तो बादलों के बीच में घर्षण होता है जिसके कारण वहां पर पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज उत्पन्न हो जाता है। इसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हैं। इसके बाद पॉजिटिव चार्ज ऊपर चला जाता है और नेगेटिव चार्ज पॉजिटिव चार्ज का रुख धरती की तरफ होता है। धरती पर पाॅज़िटिव चार्ज प्रबल रहता है। आसमानी नैगेटिव चार्ज धरती के पाॅज़िटिव चार्ज की ओर खिंचा चला आता है। यह प्रायः ऊंचे टाॅवर, पेड़ों, बिजली के खंभों की ओर आकर्षित होता है और कई बार इंसानों को भी चपेट में ले लेता है। ऐसे में यह जानना बहुत ज़रूरी है कि बिजली गिरने की स्थिति में खुद की जान कैसे बचाएं।

खुद को ऐसे बचाएं

० यदि घर से बाहर हों

1. अगर मौसम खराब हो रहा है। बादल गरज रहे हैं, बिजली चमक रही है तो ध्यान दें कि यदि आपके सिर, गर्दन के पीछे या हाथ के बाल खड़े हो रहे है या आपको झुनझुनी महसूस हो रही है तो खतरा आसपास है। बिजली किसी भी क्षण गिर सकती है।

2. अगर आप घर से बाहर खुले मैदान में हैं और ग्रुप के साथ हैं तो कोशिश करें कि हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 25 मीटर दूर स्थान पर आश्रय ले।

3. संभव हो तो किसी घर में शरण लें। अगर आपके आस-पास आश्रय नहीं है, तो कहीं दूर भागने का प्रयास न करें। ऐसी स्थिति में जल्द-से-जल्द नीचे झुक जाएं।

4. अगर आप खुले मैदान में हैं, और आपको कोई गड्ढा नजर आ रहा है तो उसमें छुपने की कोशिश करें और अपने सिर को घुटनों के बीच में रखकर अपने पंजों के बल बैठ जाएं।घुटने के ऊपर कुहनी होनी चाहिए। संभव हो तो सूखे पत्ते, पेपर, प्लास्टिक जैसी चीजें पैर के नीचे रख लें। याद रहे कि आप जमीन पर न लेटें। आपके शरीर का जितना कम हिस्सा जमीन के संपर्क में रहेगा, आपके बचने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा रहेगी।

5. जल्द-से-जल्द नदी, तलाब, समुद्र और अन्य पानी वाली जगहों से दूर हट जाएं। पानी बिजली को अधिक आकर्षित करता है।

6. किसी पेड़ के नीचे भूल कर भी शरण न लें। पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं।

7. किसी बिजली के खंभे या टाॅवर के पास न खड़े हों।

० यदि घर में हों तो भी ये सावधानी रखें

1. लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल न करें। मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पर लगा हो तो उसे भी इस्तेमाल न करें। बिजली के उपकरणों का प्लग निकाल दें।

2. धातु के पाइप को भी न छुएं।

3. हाथ धोने या शॉवर का उपयोग न करें। ऐसे वक्त सिंक में चलते नल के नीचे बर्तन धोने का जोखिम भी न मोल लें।

4. खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें।

5. बच्चों को बिजली के किसी भी उपकरण से दूर रखें।

6. दीवार के सहारे खड़े न हों।

० यदि वाहन पर हों तो

1. यथासंभव बेहद खराब मोसम में बाहर न निकलें। जाना ही पड़े तो थोड़ा मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। कार के भीतर प्रायः आप बिजली से बच जाते हैं, क्योंकि बिजली पहियों से होते हुए ज़मीन में चली जाती है। लेकिन सप्रयास मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन में सवारी न करें। सफर के दौरान अपने वाहनों में शीशे चढ़ा कर रखें।

2. बाइक पर हों तो रुककर किसी घर में शरण लें। बाइक पर पैर ज़मीन के संपर्क में होते हैं इसलिए बिजली की चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है।

० यदि आपका साथी बिजली की चपेट में आ जाए तो

1. बिजली गिरने के बाद व्यक्ति का शरीर बिजली का झटका नहीं दे सकता। इसीलिए आप व्यक्ति को छू सकते हैं और उसकी मदद भी कर सकते हैं। मन में उसे छूकर खुद चपेट में आने का डर या झिझक न रखें।

2. एक से अधिक लोगों पर बिजली गिरी हो, तो उस व्यक्ति की मदद सबसे पहले करनी चाहिए जिसकी सांस चलती हुई महसूस न हो रही हो।

3.अगर व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो उसे अपने मुंह से सांस दें।

4. बिजली गिरने से अक्सर व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ जाता है, यदि जानकारी रखते हैं तो प्राथमिक चिकित्सा दें या यथासंभव जल्दी मेडिकल हेल्प तलाशें।

Next Story