Begin typing your search above and press return to search.

बोरे बासी अब उत्सव: CM भूपेश की पहल पर मजदूर दिवस पर अपने कर्मचारियों को बोरे-बासी खिलाएगा होटल एसोसिएशन, कलेक्टर-एसपी भी...

कलेक्टर-एसपी भी चखेंगे स्वाद, शेयर करेंगे सेल्फी

बोरे बासी अब उत्सव: CM भूपेश की पहल पर मजदूर दिवस पर अपने कर्मचारियों को बोरे-बासी खिलाएगा होटल एसोसिएशन, कलेक्टर-एसपी भी...
X
By NPG News

रायपुर, 29 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बोरे-बासी के संबंध में आह्वान अब उत्सव का रूप लेता जा रहा है। कलेक्टर-एसपी भी बोरे-बासी का स्वाद चखेंगे और सेल्फी शेयर करेंगे, इसमें जाने-माने लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

इधर, छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बोरे बासी के संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है । एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि वे अपने सभी कर्मचारियों को 1 मई मजदूर दिवस के दिन अपने होटल कर्मचारियों को बोरे बासी की व्यवस्था करेंगे। पढ़िए पत्र में होटल एसोसिएशन ने सीएम को क्या लिखा है-



Next Story