Begin typing your search above and press return to search.

फोटो में बोरे-बासी: अफसर-नेता मंत्री ले रहे बोरे-बासी का आनंद; दुर्ग पुलिस के सभी अफसर एक साथ बैठे बासी खाने

अफसर-नेता मंत्री ले रहे बोरे-बासी का आनंद; दुर्ग पुलिस के सभी अफसर एक साथ बैठे बासी खाने

फोटो में बोरे-बासी: अफसर-नेता मंत्री ले रहे बोरे-बासी का आनंद; दुर्ग पुलिस के सभी अफसर एक साथ बैठे बासी खाने
X
By NPG News

रायपुर 01 मई2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर मजदूर दिवस के मौके पर अफसर और नेता-मंत्रियों ने बोरे-बासी का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब ठेठ देसी भोजन बोरे-बासी को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। लोगों में किस तरह रुझान है, इस बात से समझ सकते हैं कि ट्विटर पर भी बोरे-बासी ट्रेंड कर रहा है।














मजदूर दिवस पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बासी खाते फोटो पोस्ट की है। रिटायर्ड स्पेशल डीजी आरके विज, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, दुर्ग कलेक्टर सर्वेश भूरे, राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बोरे-बासी का आनंद लिया। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने टीम के साथ पुलिस मेस में बोरे-बासी का आयोजन किया तो पाटन थाने में भी सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ बोरे-बासी का स्वाद चखा। बिलासपुर पुलिस रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और बलौदा बाजार जिपं सीईओ फरिया आलम सिद्दकी ने भी बोरे बासी खाते फोटो शेयर किया।

























Next Story