रन-वे विस्तार: एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कमेटी बनी, एनआरडीए बनाकर देगा, फिर चारों ओर बाउंड्री वॉल
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में तेजी से विवाद हल करने पर जोर
रायपुर, 26 अप्रैल 2022। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के रन-वे विस्तार को लेकर जो अड़चनें हैं, उन्हें दूर करने के लिए सांसद सुनील सोनी ने एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में एनआरडीए सीईओ, कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर के साथ जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। एयरपोर्ट से लगे गांव के लोगों के आने-जाने के लिए एनआरडीए रास्ता बनाकर देगा। इसके बाद आठ जगहों से जो बाउंड्रीवॉल खुली है, उसे बंद किया जाएगा।
जमीन अधिग्रहण के विवाद के कारण रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर कोई राजनीति नहीं है, बल्कि यह जनहित से जुड़ा मसला है, इसलिए इस मुद्दे पर एक मत होकर काम करना चाहिए। जमीन अधिग्रहण की समस्या का हल निकालने के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जो गांववालों के साथ बात कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।
आठ जगहों पर बाउंड्रीवॉल करने की जरूरत
बता दें कि एयरपोर्ट के रन-वे विस्तार के बाद रने-वे की सुरक्षा के लिए 6 और एटीसी टॉवर के लिए 2 जगहों पर बाउंड्रीवाल की जरूरत है। इसे लेकर ही प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद है। कुछ दिन पहले एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने राज्य शासन से भेंट कर अपनी बात रखी थी। एटीसी टॉवर के करीब दो स्थानों पर रास्ता डायवर्ट करने का मामला सामने आ रहा है। इसे हल करने के लिए ही कमेटी बनाई गई है।