Begin typing your search above and press return to search.

बिजली पर बवाल: Ex CM रमन बोले- बिजली बिल हाफ का वादा कर दे रहे बिजली के झटके, चौबे का जवाब- केंद्र जिम्मेदार

बिजली नियामक आयोग ने घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे और उद्योगों की बिजली में 15 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की

बिजली पर बवाल: Ex CM रमन बोले- बिजली बिल हाफ का वादा कर दे रहे बिजली के झटके, चौबे का जवाब- केंद्र जिम्मेदार
X
By NPG News

रायपुर, 13 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में बिजली की दर में वृद्धि पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। रमन ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था सरकार ने और बिजली के झटके दे रही है। वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है। चौबे के मुताबिक डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। इसके अलावा भारत सरकार कोयला दे नहीं रही है। स्वाभाविक है कि मंहगाई बढ़ेगी तो बिजली की दरों में भी वृद्धि होगी। इसके लिए केंद्र की सरकार सीधे तौर पर दोषी है।

पूर्व सीएम रमन ने बिजली दरों में वृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इसके पहले एक हजार करोड़ का झटका देने वाली सरकार ने अब फिर जनता पर बोझ लादने में कोई झिझक महसूस नहीं की। प्रदेश की जनता को बिजली बिल हाफ का झांसा देकर सत्ता में आई कांग्रेस आम जनता को बिजली का करंट लगा रही हैं। जनता एक झटके से उबर नहीं पाती और यह सरकार नया झटका लगा देती है। सीएम भूपेश बघेल जनता को बड़े-बड़े वादों का झटका देकर सत्ता में आए और तभी से हर मामले में जनता को झटका दे रहे हैं। यह बिजली का जो झटका सरकार ने दिया है, उसे जनता बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। अगले साल कांग्रेस को घर बैठाकर जनता राहत की सांस लेगी। एक तरफ सीएम और कांग्रेस महंगाई का रोना रोटी है। तरह तरह की नौटंकी करती है। वैश्विक अर्थव्यवस्था की परिस्थितियों को नकारते हैं और दूसरी तरफ बिजली की दर बढ़ाकर आम जनता का खून निचोड़ने से परहेज नहीं करते। बिजली दर वृद्धि ने सरकार की असलियत उजागर कर दी है।

Next Story