Begin typing your search above and press return to search.

DSP प्रमोशन पर बवाल: छत्तीसगढ़ पुलिस में साइबर कैडर के पद पर कम्प्यूटर कैडर को प्रमोशन देने की तैयारी, गुपचुप डीपीसी भी; पीएससी-गृह सचिव से शिकायत

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी गड़बड़ी उजागर, पहले साइबर कैडर के सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन में गफलत, अब डीएसपी के पद पर प्रमोशन में वही गलती दोहरा रहे

Bilaspur News CG
X

POLICE CG

By NPG News

रायपुर, 13 मई 2022। छत्तीसगढ़ पुलिस में साइबर कैडर के डीएसपी पद पर प्रमोशन की फाइल दौड़ते ही बवाल मच गया है। साइबर कैडर के डीएसपी के पद पर कम्प्यूटर कैडर में नियुक्त इंस्पेक्टर को प्रमोट करने की तैयारी है। गुपचुप तरीके से डीपीसी भी कर ली गई। इसके विरोध में साइबर कैडर के इंस्पेक्टरों ने छत्तीसगढ़ पीएससी और गृह विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस सूचना का बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के बाकी इंस्पेक्टर भी नाराज हैं, क्योंकि बरसों नौकरी करने के बाद उन्हें प्रमोशन देने में देरी की जा रही है, जबकि कम्प्यूटर कैडर के इंस्पेक्टर के लिए विशेष केस मानकर प्रमोशन देने की तैयारी है। इसमें पुलिस महकमे की सबसे बड़ी गड़बड़ी यह है कि कम्प्यूटर कैडर से डीएसपी के लिए पद ही नहीं है। कम्प्यूटर और साइबर अलग-अलग कैडर होने के बाद भी एक ही किस्म का मानकर प्रमोशन देने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग में सिर्फ चिट्ठीबाजी

साइबर अपराधों के लिए राज्य सरकारें विशेष रूप से काम कर रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में साइबर कैडर को लेकर पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग सिर्फ चिट्ठीबाजी कर रहा है। साइबर कैडर में नियुक्ति के बाद प्रमोशन के लिए सेटअप ही नहीं बनाया गया। इसके बाद जब सेटअप के लिए फ़ाइल चलाई गई तब साइबर के साथ कम्प्यूटर और अन्य तकनीकी शाखाओं को भी प्रस्ताव में जोड़ दिया गया। यह प्रक्रिया कई सालों तक चली, तब जाकर साइबर कैडर में नियुक्त सब इंस्पेक्टर प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने। इस पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Next Story