Begin typing your search above and press return to search.

कट्टे की नोक पर पांच लाख की डकैती....टैंट व्यापारी के घर कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे डकैत, एक महिला पर किया हमला... नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले भागे....

कट्टे की नोक पर पांच लाख की डकैती....टैंट व्यापारी के घर कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे डकैत, एक महिला पर किया हमला... नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले भागे....
X
By NPG News

बलौदाबाजार 18 दिसम्बर 2021। पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक टैंट व्यापारी के यहां कट्टे की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने जान से मारने की धमकी देकर व्यापारी के घर से पांच लाख नगदी सहित सोने चांदी की ज्वेलरी अपने साथ ले भागे है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना बलौदा थाना क्षेत्र के भाठागांव की है। पीड़ित संतोष कौशले एक टैंट व्यापारी है। शुक्रवार की रात में एक कार्यक्रम में टैंट का काम करके संतोष अपने घर लौटा था। परिवार के साथ खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। रात करीब डेढ़ बजे के बीच कुछ लोग उनके घर का गेट खटखटाने लगे। आवाज सुनकर जब संतोष ने खिड़की खोली तो एक व्यक्ति उस पर कट्टा तान दिया और दरवाजे को खोलने कहा। दरवाजा खोलने के बाद नकाबपोश पांच आरोपी अंदर आये, सभी वे हाथों में कट्टा और चाकू था। आरोपियों में घर में मौजूद महिलाओं पर कट्टा चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी और घर में रखे अलमारी के बारे में पूछने लगे। इनमे से दो डकैत अलमारी की चाबी छीनकर उसमें रखा 5 लाख 29 हजार और सोने चांदी के जेवरात अपने पास रख लिए। इसके बाद महिलाओं को उनके पहने हुए जेवरात भी मांग लिए। साथ ही किसी को बताने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी भी दी। डकैत की इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जाते वक़्त घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का पीवीआर भी अपने साथ ले गए।

फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, घटना के दौरान डकैतों के साथ हुई झूमाझटकी में एक महिला को चोट भी आई है। वहीं इस मामले में एसएसपी दीपक झा ने एनपीजी से बात करते हुए बताया कि, देर रात की घटना है। पीड़ित के मुताबिक पांच डकैत थे। पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 395, 397 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story