CG CM की घोषणाओं की समीक्षा: मोबाइल बैंक, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित 23 बिंदुओं पर मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा ताकि समय पर लागू हों घोषणाएं
मुख्य सचिव 8 जून को सभी विभागों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे
रायपुर, 05 जून 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के दौरे में जो भी घोषणाएं कर रहे हैं, वे समय पर पूरी हों, इसकी मुख्य सचिव अमिताभ जैन समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ने 8 जून को सभी विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मोबाइल बैंक, स्वामी आत्मानंद स्कूल से लेकर कर्मचारी संगठनों के लंबित पदोन्नति संबंधी मुद्दों को भी शामिल किया गया है। इस पूरी कवायद का उद्देश्य मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करना है, जिससे लोगों को तत्काल लाभ मिलने लगे। विभागीय स्तर पर समन्वय की जरूरत पड़ने पर मुख्य सचिव यह भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात के दौरान लोगों के मांगों व क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक लगातार फैसले कर रहे हैं। कांकेर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि लोगों का रुझान अब विकास की ओर बढ़ा है। लोग बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूल की मांग कर रहे हैं। इन मांगों पर मुख्यमंत्री तत्काल ऐलान कर रहे हैं।