Begin typing your search above and press return to search.

पहली महिला चेयरमैन?..रीता शांडिल्य होंगी छत्तीसगढ़ रेवेन्यू बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन, कल आ सकता है आदेश

सीके खेतान के रिटायरमेंट से एक दिन पहले सरकार ने उमेश अग्रवाल को सदस्य बनाया, फिर चेयरमैन का प्रभार दिया था।

पहली महिला चेयरमैन?..रीता शांडिल्य होंगी छत्तीसगढ़ रेवेन्यू बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन, कल आ सकता है आदेश
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रेवेन्यू बोर्ड में पहली महिला चेयरमैन अपॉइंट करने की तैयारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को 2002 बैच की आईएएस रीता शांडिल्य की रेवेन्यू बोर्ड की सदस्य के रूप में पोस्टिंग की है। वर्तमान में रेवेन्यू बोर्ड के सदस्य के साथ चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी 2004 बैच के आईएएस उमेश अग्रवाल के पास है। वे 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद रीता शांडिल्य को भी सदस्य के साथ अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन का पद मुख्य सचिव के स्तर का है। इससे पहले मुख्य सचिव या एसीएस स्तर के अफसरों की पोस्टिंग अध्यक्ष के रूप में की जाती थी, लेकिन सीनियर लेवल पर अफसरों की कमी के कारण राज्य सरकार ने सीके खेतान के रिटायरमेंट के बाद उमेश अग्रवाल को पहले सदस्य बनाकर भेजा फिर कुछ समय बाद उन्हें ही अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था। अब रीता शांडिल्य की नियुक्ति सदस्य के रूप में की गई है। रीता पहले रेवेन्यू सेक्रेटरी रह चुकी हैं। इसलिए संभव है कि उन्हें भी आगे चलकर चेयरमैन का चार्ज दे दिया जाएगा। रीता सितंबर 2024 में रिटायर होंगी।

Next Story