Begin typing your search above and press return to search.

रिटायर्ड शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी, बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर आरोपियों ने ऐसे लगाया चूना...

रिटायर्ड शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी, बीमा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर आरोपियों ने ऐसे लगाया चूना...
X
By NPG News

रायपुर 18 दिसम्बर 2021। सेवानिवृत्त प्राचार्य के खातों से ठगों 40 लाख पर कर दिए है। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद रिटायर्ड शिक्षक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। घटना डीडीनगर थाना क्षेत्र के डंगनिया कॉलोनी की है।

यहां पर रिटायर्ड प्राचार्य उदय रावले का मकान है। पीड़ित प्राचार्य की शिकायत के मुताबिक, 14 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक साल आया था। सामने वाले ने खुद को लोकपाल का अधिकारी बताया और बोला कि, एलआईसी व एचडीएफसी की उनकी पालिसी केंसल हो गई है और वो फाइल अब लोकपाल में आई है। साथ ही फिर से फाइल को चालू कराने के नाम पर फाइल चार्ज 68 हजार एलआईसी सॉल्यूशन खाते में जमा करने को कहा। इसके बाद कुछ दिनों बाद फिर से किसी का फोन आया और सिक्युरिटी टेक्स के नाम पर फिर से लाखों रुपए मांगे। ऐसे ही चार माह में पीड़ित के अलग अलग खातों की जानकारी लेकर उसमें जमा 40 लाख रुपये उड़ा लिए।

खुद के साथ हुई धोखधड़ी की जानकारी जब सेवानिवृत्त प्राचार्य को हुई तो उनके पैरों टाले जमीन खिसक गई और इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Next Story