Begin typing your search above and press return to search.

रामनवमी पर बड़ा हादसा: मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, हवन कर रहे 25 श्रद्धालु कुएं में गिरे, कमिश्रर कलेक्टर मौके पर

रामनवमी पर बड़ा हादसा: मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, हवन कर रहे 25 श्रद्धालु कुएं में गिरे, कमिश्रर कलेक्टर मौके पर
X
By NPG News

एनपीजी डेस्क। रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर में हवन कर रहे भक्त छत धंसकने से कुएं में गिर गए। घटना में करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए। 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीँ बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। देखिए वीडियो...

दरअसल मंदिर परिसर में स्थित पुराने कुएं को अब बंद कर दिया गया है और इसके ऊपर छत बना दी गई है। आज रामनवमी के अवसर पर मंदिर में हवन करवाया जा रहा था। जिसमे बांवली के ऊपर बने छत पर भी बैठ कर भक्त हवन कर रहे थे,तभी वजन ज्यादा होने से छत का कुआं टूट गया और 25 भक्त कुएं में समा गए।

इंदौर के पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव स्थित है। यहां रामनवमी पर आज हवन आयोजित किया गया था। मंदिर परिसर में लगभग 40 फिट गहरा एक पुराना कुआं है। जिसे अब बंद कर दिया गया हैं और उसके मुहाने पर छत बना दी गई है। जिसके ऊपर बैठ कर भक्त हवन कर रहे थे। तभी वजन अधिक होने से छत धंसक गई और उसके ऊपर बैठे पुरुष, महिलाएं व बच्चे छत में गिर गए। छत टूटते ही वहां अफरा तफरी मच गई।

हादसे के बाद कलेक्टर व कमिश्नर मौके पर पहुँचे। कुएं में रस्सियों की सीढ़ी बना बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक 18 लोंगो को बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

Next Story