Begin typing your search above and press return to search.

राज्यसभा वोटिंग खत्म-मीटिंग चालू: हरियाणा में अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से की शिकायत, भाजपा का डेलीगेशन आयोग से मिला

राज्यसभा वोटिंग खत्म-मीटिंग चालू: हरियाणा में अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से की शिकायत, भाजपा का डेलीगेशन आयोग से मिला
X
By NPG News

NPG डेस्क, 10 जून 2022। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद काउंटिंग के बजाय मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने दो विधायकों के वोट रद्द करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की।

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि अपनी हार देखकर निर्दलीय उम्मीदवार शर्मा परिणाम रुकवाना चाहते हैं, जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ने विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट को वैलिड माना है। इधर, दिल्ली में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में दोनों विधायकों के वोट रद्द करने की मांग रखी। इसके बाद कांग्रेस ने भी मिलने के लिए समय मांगा है। फिलहाल गिनती शुरू नहीं हो सकी है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस मसले पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ। चार बजे तक यह प्रक्रिया चली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दो लोगों ने चुनावी नियमों का उल्लंघन किया है। यह शिकायत केंद्रीय पर्यवेक्षक के पास गई है।

Next Story