Home > Exclusive > राज्यसभा चुनाव ऐलान: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित 15 राज्यों में 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान...10 जून को डाले जाएंगे वोट...
राज्यसभा चुनाव ऐलान: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित 15 राज्यों में 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान...10 जून को डाले जाएंगे वोट...
BY NPG News12 May 2022 10:15 AM GMT

X
NPG News12 May 2022 10:15 AM GMT
रायपुर/नईदिल्ली 12 मई 2022। चुनाव आयोग ने राज्य सभा की रिक्त 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा। इनमें से सबसे ज्यादा सीटें उत्तरप्रदेश 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 6-6, बिहार 5, राजस्थान और कर्नाटक में 4-4, छत्तीसगढ़ 2, मध्यप्रदेश 3, ओडिशा 3, उत्तराखंड 1, झारखंड 2, हरियाणा की 2 सीटें शामिल है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 57 सीटों पर चुनाव अधिसूचना 24 मई को जारी कर दी जाएगी।
- राज्यसभा चुनाव ऐलान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश सहित 15 राज्यों में 57 सीटों पर चुनाव का ऐलान ...10 जून को डाले जाएंगे वोट... Rajya Sabha election announcement announcement of elections for 57 seats in 15 states including Chhattisgarh Madhya Pradesh Uttar Pradesh votes will be cast on June 10...
Next Story