राजस्थान में बवाल: नुपूर शर्मा के समर्थन में बेटे ने पोस्ट की तो दो युवकों ने पिता को मार डाला, दोनों गिरफ्तार; उदयपुर में कर्फ्यू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना की निंदा की है, वहीं भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।
NPG डेस्क। नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने से नाराज दो सिरफिरे युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसके 8 साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद सिरफिरे युवकों ने न सिर्फ बेरहमी से गला रेतकर हत्या की, बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपराध भी स्वीकार किया।
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
इस घटना के बाद राजस्थान के उदयपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हिंदू संगठनों के सदस्य जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दी गई है। साथ ही, उदयपुर के धान मंडी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की है।
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
वहीं, भाजपा ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नृशंस हत्याकांड के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
#Udaipur में एक निर्दोष युवक की दिन दहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर हिंसक बयान दिया है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 28, 2022
वीडियो जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट-2 में कन्हैया लाल नाम के व्यक्ति के 8 साल के बेटे ने सोशल मीडिया में नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इससे नाराज होकर दो सिरफिरे युवकों ने हत्या की। इसके बाद वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। पुलिस ने भीलवाड़ा के आसींद इलाके से रियाज मोहम्मद और उदयपुर के खांजीपीर इलाके के गोस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीमा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022
क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।
हत्या के बाद वायरल वीडियो से बवाल
दरअसल, इस मामले में आरोपियों की ओर से जारी वीडियो के बाद बवाल मचा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने जब देखा कि हालात बेकाबू हो रहा है, तब इंटरनेट बंद करने के साथ ही कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया। इसके बाद उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा।