मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के राजनीति में आने की अटकले लगातार सोशल मीडिया पर चल रही है, अब एक्टर ने एस मामले को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। अक्षय ने लंदन के पल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित हिंदुजा और बॉलीवुड के बुक लॉन्च पर बोल रहे थे। सवाल पूछे जाने पर, अभिनेता ने राजनीति में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि वह फिल्में करके "बहुत खुश" हैं.
एक्टर से पूछा गया कि क्या कभी भविष्य में उनकी राजनीति ज्वाइन करने का इरादा है? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि वे फिल्मों के जरिये अपना काम करने की कोशिश करते हैं। अक्षय ने कहा कि मैं फिल्में बनाकर खुश हूं। एक अभिनेता के तौर पर मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करता हूं। अभिनेता ने आगे कहा कि मैंने 150 फिल्मों में काम किया है। मैं कभी-कभी सामाजिक मुद्दों के साथ व्यावसायिक फिल्मों में भी काम करता हूं। मैं साल में तीन से चार फिल्में प्रोड्यूस करता हूं।
अक्षय ने 1991 में सौगंध के साथ अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उनकी पहली व्यावसायिक सफलता एक्शन थ्रिलर खिलाड़ी (1992) के साथ आई, जो खिलाड़ी फिल्म श्रृंखला की ओर ले गई. उन्होंने अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में लगभग 100 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार भी जीते हैं।
बता दें कि अक्षय जल्द ही एक फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है 'रक्षाबंधन'। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है।