Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी की सड़कें अब और दिखेगी चकाचक: CM भूपेश ने 40 करोड़ रूपए की लागत से पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ...

राजधानी की सड़कें अब और दिखेगी चकाचक: CM भूपेश ने 40 करोड़ रूपए की लागत से पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ...
X
By NPG News

रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कें अब और भी खूबसूरत दिखेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान आज शहर के पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी।

रायपुर शहर के प्रमुख चौराहा घड़ी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत सीएसआईडीसी के सामने वॉल पेंटिंग किया गया है, जिसमें विभिन्न कलाकृतियां बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने इस वॉल सजावटी पेंटिंग में अपने हाथों से छत्तीसगढ़ी ट्रायबल आर्ट की पेंटिंग की। वॉल पेंटिंग में हमर चिन्हारी हमर छत्तीसगढ़ अंकित किया गया है।

राजधानी के पांच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जीई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड, पचपेड़ी नाका रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि व्यवसाय के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की व्यवस्था की जा रही है। लोग गोधन न्याय योजना का लाभ उठा रहे हैं।

हम बिजली उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है।

प्रदेश में अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इस बजट में हमने आईटीआई के उन्नयन हेतु 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Next Story