Begin typing your search above and press return to search.

Raipur- Vishakhapatanam Express Land Scam: बिग ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले की EOW जांच का किया ऐलान...

Raipur- Vishakhapatanam Express Land Scam: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए भारतमाला मुआवजा स्कैम की EOW से जांच की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आज विधानसभा में यह मामला उठा था. NPG न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ इस घोटाले का खुलासा किया था.

Raipur- Vishakhapatanam Express Land Scam: बिग ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले की EOW जांच का किया ऐलान...
X
By Gopal Rao

Raipur- Vishakhapatanam Express Land Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतमाला मुआवजा स्कैम की EOW से जांच की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोटूक कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि आज विधानसभा में यह मामला उठा था। NPG न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ इस घोटाले का खुलासा किया था।


भारत माला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापटनम इकानामिक कारीडोर के लिए भूअर्जन में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला सदन में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के चार गांव की जमीन के अधिग्रहण और भू अर्जन में किए गए फर्जीवाड़ा का मुद्दा उठाया था। इन चार गांव के जमीन के भूअर्जन में राजस्व अफसरों ने 43 करोड़ 19 लाख रुपये का खेला कर दिया है। भारत माला परियोजना के तहत प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में चल रहे सड़क निर्माण के लिए भूअर्जन में 324 करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया है। एनपीजी ने भूअर्जन के नाम पर किए गए परत-दर-परत घोटाले की रिपोर्ट प्रकाशित की थी। एनपीजी की रिपोर्ट के बाद सदन में मामला गूंजा था। नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी की सीबीआई से जांच की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री से इस संबंध में अपनी मांगे रखी थी।

राजस्व मंत्री ने कमिश्नर से जांच कराने दिया था आश्वासन

सदन में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कमिश्ननर से जांच कराने का आश्वासन दिया था। राजस्व मंत्री ने सदन को यह भी आश्वस्त कराया था कि भूअर्जन में करोड़ों का खेला करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने ईओडब्ल्यू जांच की घोषणा

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में भूअर्जन के नाम पर करोड़ों रूपये की गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए ईओडब्ल्यू से जांच कराने की घोषणा कर दी है। सीएम की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही फाइल ईओडब्ल्यू के हवाले कर दिया जाएगा।

Raipur-Vishakhapatanam Expressway Land Scam: 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में NPG.NEWS ने लगातार छापी नौ खबरें, नगर निगम कमिश्नर, डिप्टी कलेक्टर हुए...


Raipur-Vishakhapatanam Expressway Land Scam: रायपुर। एनपीजी न्यूज ने सबसे पहले इस घोटाले का भंडाफोड़ किया। यही नहीं, एक के बाद एक लगातार नौ खबरें प्रकाशित की गई। सरकार ने एक्शन लेते हुए अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम और वर्तमान जगदलपुर नगर निगम कमिश्नर निर्भय साहू को सरकार ने सस्पेंड कर दिया। डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को घोटाले का मास्टरमाइंड शीर्षक से छपी खबर के दो घंटे के भीतर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। यहां क्लिक करके देखिए NPG न्यूज़ की लगातार नौ खबरें...



Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story