Begin typing your search above and press return to search.

CG News- रायपुर सहित इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी जोरदार बारिश... मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Mausam ki Jankari CG
X
By NPG News

रायपुर। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट (अति सतर्क) जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के साथ साथ बिजली भी गिरने की सभावना है। रायपुर मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक, रायपुर, मुंगेली, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी और कोरबा में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और झारखंड, तटीय ओडिशा, गुजरात और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।

गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा के शेष हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्से, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

तेलंगाना के शेष हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, शेष पूर्वोत्तर भारत और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।

Next Story