कट्टे से फायर कर लूट: दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कॉफी लेकर घर लौट रही दो युवतियों से की थी लूट...कट्टा, एक्टिव और नगदी जब्त....

रायपुर 15 मई 2022। गुरुवार की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वी डब्ल्यू केन्यान होटल के पास फायर कर युवतियों से लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही कट्टा, कारतूस, नगदी सहित मोबाइल और लूटी गई एक्टिवा भी जब्त कर लिया गया है।
दरअसल ये पूरा मामला 12 मई की रात का है। महावीर नगर प्रेम पार्क निवासी युवती अपनी सहेली के साथ कॉपी लेने के लिए फिताब कैफे गए हुए थे। कॉफी लेने के बाद एक्टिवा से दोनों युवती अपने घर महावीर नगर लौट रहे थे। इस दौरान केन्यान होटल के पास दो युवक उनके पास आये और कट्टा दिखाकर मोबाइल और नगदी मांगने लगे। युवतियों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो एक आरोपी ने अपने पास रखे कट्टे को निकाल कर रितिका ईसरानी पर फायर कर दिया। इस घटना में रितिका के हाथ-उंगली में चोट लगी, जिसके बाद दोनों आरोपी मोबाइल नगदी और एक्टिवा गाड़ी लूटकर फरार हो गए।
इधर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर राजेन्द्र निवासी जतिन तलरेजा और पुरानी बस्ती निवासी अनिल पोपतानी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घटना वाले दिन एक और युवक से भी लूट की वारदात को कबूल करते हुए घटना करने की बात स्वीकार की है। दोनों के खिलाफ 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
