Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर में बच्चा चोर?... जानिए 12 बच्चों की तस्करी से जुड़े वायरल वीडियो का सच...

रायपुर में बच्चा चोर?... जानिए 12 बच्चों की तस्करी से जुड़े वायरल वीडियो का सच...
X
By NPG News

रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की अपवाह तेजी से फैल रही है। कुछ शरारती तत्व फर्जी वीडियो, संदेश वायरल कर लोगों में भय पैदा कर रहे हैं और इसकी वजह से भोले भाले व्यक्ति लोगों के गुस्से का शिकार बन रहे है। इन सब के बीच राजधानी में भी एक वीडियो और कुछ मैसेज आम लोगों के वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है। इन वायरल वीडियो और मैसेजों को रायपुर पुलिस ने फेक बताया है और अपना बयां भी जारी किया है, जो इस प्रकार है... पढ़ें ''Mana SOS childrens villages india के 1 बच्चे को लेकर वहाँ के स्टॉफ कपड़ा खरीदने गोलबाजार आये थे जिसे कुछ शरारती तत्व केलोग बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिए थे जिसे मौके पे जाकर सभी बच्चों और स्टाफ को लेकर थाना लाकर माना थाना और SOS से तस्दीक किया गया सभी बच्चे SOS के होना पाया गया''


रायपुर पुलिस ने आगे कहा ''पिछले कुछ समय से इस तरह की अफ़वाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे है जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नही है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाक़ी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है।बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है । अतः इस तरह के अफ़वाहो पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी।''


ऐसा ही एक मामला दुर्ग से भी गुरूवार 6 अक्टूबर को सामने आया था। कुछ लोग तीन साधुओं को बच्चा चोर कहते हुये उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि तीनों साधु राजस्थान के हैं और भीक्षा मांगने के लिए दुर्ग चरोदा आये थे। फिलहाल इस मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Next Story